Prayas News MP, देवास : 80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त , आबकारी ने की कार्यवाही


प्रयास न्यूज़ देवास :  कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सिंह सांगर को सूचना मिल रही थी कि जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानें लॉक डाउन के कारण बंद होने से कुछ लोग हाथ भट्टी मदिरा का अवैध रुप से निर्माण कर विक्रय कर रहे हैं तो जिसने आज  कन्ट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में  वृत कन्नोद के  सिकलीगर, मालजीपुरा, कलबारग्राम  के स्थानों एव ब्रत्त खातेगांव मे खेरनीखेढा, हरिजन मुहल्ला, नेमाबर एबं अन्य  अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण,परिवहन के  संदिग्ध स्थलों पर कार्रवाई की गई जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियमम की विभिन्न धाराओ में  06 प्रकरण  कायम किए गए, 3 आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया  ।


कार्यवाही में 80  लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 1800 लीटर महुआ लहान बरामद किया गया, महुआ लहान को मौके पर नष्ट किया,जिसकी लगभग 114000 कीमत की अवैध सामग्री जप्त एब नष्ट की गई ।


आज की कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक उमेश स्वर्णकार आबकारी आरक्षक अरबिन्द जिनबाल, शंकरलाल परते  के द्वारा की गई । इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।


Prayas News MP