प्रयास न्यूज़ देवास : कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडेय के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सिंह सांग़र को सूचना मिल रही थी की , जिले की समस्त देसी विदेशी मदिरा दुकानें लॉकडाउन के कारण बंद होने से कुछ लोग हाथ भट्टी मदिरा का अवैध रूप से निर्माण एवं विक्रय कर रहे है तो आज व्रत टोंकखुर्द मे चौबारा कंजर मोहल्ला, टोंकखुर्द सांसी मोहल्ला, इलियासखेड़ी, मे मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओ में 5 प्रकरण दर्ज किये गये ।
जिसमें जप्ती 45लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की एवं लगभग 950-किलो महुआ लहान मोके पर जप्त कर विधिवत न ष्ठ किया जप्ती का कुल बाजार मूल्य लगभग 66000/-रूपये है साथ ही होटल ढाबों को चेक किया, मदिरा दुकानों को चेक किया मदिरा दुकानें सील पाई । कार्यवाही वृत्त प्रभारी उप निरीक्षक संदीप सिंह चौहान, द्वारा की गई । कार्यवाही मे आबकारी उप निरीक्षक विजय कुचेरीया, एवं आरक्षक विकास गौतम, सनत ओझा का विशेष योगदान रहा कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
Prayas News MP