Prayas News MP, गुना : गुना बायपास पर सड़क हादसा , 7 की मौत

कलेक्टर ने क्या कहा , देखने के लिए मीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे 


https://youtu.be/e4Y8f9I7TLs


 - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -


7 मजदूरों की मौत, 53 घायल उपचारत



 


प्रयास न्यूज़ ,गुना :रात करीब 2 बजे महाराष्ट्र से यूपी जा रहे मजदूरों से भरे एक मिनी ट्रक का गुजरात के मजदूरों को छोड़कर लोट रही बस की आमने सामने गुना एबी रोड बाईपास यूपी ढाबे के सामने दुर्घटना हो गई जिसमें मौके पर ही 7 मजदूरों ने दम तोड़ दिया , 53 मजदूर घायल हुए,जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है ।


घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ,जिलाधीश एस विश्वनाथन  के अलावा भारी संख्या में पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने एंबुलेंस वाहनों से तत्काल घायलों को जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भिजवाया ।


पुलिस प्रशासनिक अफसरों द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए भिजवाने की वजह से कम से कम 2 से 3 मजदूरों की मौत होने से भी बची इनकी गंभीर अवस्था होने के बाद तत्काल उपचार मिल गया जिससे कि अब उनकी स्थिति में भी सुधार होने लगा है।दुर्घटना की खबर के बाद पुलिस प्रशासनिक अधिकारी लगातार जिला चिकित्सालय में बने हुए हैं और घायलों का हालचाल जानने के साथ मृत लोगों का पोस्टमार्टम के बाद उनके शव पेत्रक निवास तक भेजने की व्यवस्था भी की गई।


कलेक्टर एस विश्वनाथन ने कहा कि हम यूपी प्रशासन के संपर्क में हैं और जो भी संभव मदद होगी की जाएगी घायलों का समुचित इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है जिला प्रशासन सभी तरह की मदद के लिए तत्पर है। पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए भिजवाया साथ ही मजदूरों को हर  संभव मदद की जाएगी सभी घायलों का अच्छी तरह से इलाज चल रहा है।


- संवाददाता रणवीर चंदेल की रिपोर्ट


Prayas News MP