प्रयास न्यूज़,इंदौर : मानव सेवा के रोल मॉडल , जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप लोटस के सक्रिय सदस्य , एमवाय हॉस्पिटल में प्रतिदिन दिन दुखियों की सेवा में तत्पर, रूपेंद्र जैन चीनू को अखिल भारतीय जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप फेडरेशन में चिकित्सा सेवा का चैयरमेन नियुक्त किया गया हैं, ।
संजय नाहर, पियूष जैन और प्रकाश भटेवरा का आभार, जिन्होंने इस प्रमुख जिम्मेदारी के लिए सक्रिय कार्यकर्ता को फेडरेशन में पुनः स्थान दिया ।
Prayas News MP