प्रयास न्यूज़ , शाजापुर :- 44 डिग्री तापमान की चिलचिलाती धूप में सैकड़ों किमी का पैदल सफर कर शाजापुर बायपास से लोग अपने घरों को जा रहे है। महाराष्ट्र, गुजरात से युपी की ओर जा रहे इनमें से अनेक लोग ऐसे है, जिन्हें रास्ते में न तो खाने को मिल रहा है और न ही वाहन मिल रहे हैं। ऐसे में लंबा सफर तय कर रहे हैं, वह भी नंगे पैर . .
रविवार को केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन ने ऐसे लोगों को चप्पलों का वितरण किया। लंबे सफर पर निकले इन लोगों में से अनेक लोग ऐसे थे, जिनके पास पहनने को चप्पल भी नहीं थी। जिन्हें केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन ने चप्पलों का वितरण किया।
यह आयोजन प्रदेश संगठन महामंत्री आरबी मीणा की शादी की सालगिरह के अवसर पर किया गया। जिसमें बायपास पर गुजरने वाले राहगीरों से लेकर शहर की गरीब बस्तियों में पहुंचकर जरूरतमंदों को चप्पलों का वितरण किया।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजकरण चौहान ने बताया कि संगठन से जुड़े पदाधिकारी देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में मानव सेवा में लगे हुए है। विभिन्न प्रदेशों में मानव सेवा का कार्य चल रहा है। अनेक जगहों पर भोजन, राशन का वितरण कर गरीब, जरूरतमदों की मदद की जा रही है।
इसी कड़ी में शाजापुर शहर से निकलने वाले राहगीरों को चप्पलों का वितरण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मालिया, राष्ट्रीय सदस्य क्षितीज शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी अनीस खान, शाजापुर जिला अध्यक्ष्र अरविंदर वर्मा, आरबी मीणा, पत्रकार सागर गौड़, मनोज सक्सेना, सद्दाम खान, राष्ट्रीय महासचिव शिवराज परमार, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष रत्ना माला, मध्यप्रदेश अध्यक्ष एमबी चौबे सहित सदस्य उपस्थित थे।
शाजापुर से सागर गौड़ की रिपोर्ट
Prayas News MP, शाजापुर