Prayas News MP, थांदला : आर्यव्रत श्रमजीवी पत्रकार संघ के झाबुआ जिलाध्यक्ष बने प्रियंक शर्मा


 


प्रयास न्यूज़, थांदला। आर्यव्रत श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश श्रीवंश ने झाबुआ के बरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा इंदौर संभाग सह संयोजक आर्यव्रत श्रमजीवी पत्रकार संघ की अनुशंसा पर प्रियंक शर्मा को संघ का झाबुआ जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।


अनेक शुभचिन्तको ने बधाई देकर शुभकामनाएं प्रेषित की ।
शर्मा की नियुक्ति पर नगरीय पत्रकार समिति थांदला जिले के वरिष्ठ पत्रकार सहित गणमान्य नागरिक, थांदला विधायक विरसिंग भूरिया, पूर्व विधायक कलसिंग भाभर ,एवम सामाजिक संगठनों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश श्रीवंश का आभार माना ।


Prayas News MP