Prayas News MP, इंदौर : इंदौर में प्रज्वलित होगा स्वच्छता का एक दीप

आदित्य उपाध्याय : इंदौर शहर के नागरिकों ने जो ठाना वह शहरहित में पूरा किया । जिसका ताजा उदाहरण है लगातार चौथी बार देश में स्वच्छता के मामले में इंदौर का नम्बर वन आना ।



जिसकी खुशी में कल 21 अगस्त 2020, शुक्रवार को इंदौरवासियों द्वारा एक दीप स्वच्छता के नाम के लिए प्रज्वलित किया जाएगा । जिसकी अपील इंदौर की निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने भी की है ।