Prayas News MP : सोनिया गांधी के मन की बात , नया अध्यक्ष ढूंढो !


 


 


अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी अब जल्द ही अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी से अलग होना चाह रही है । जिसके संकेत पिछले कई दिनों से मिल भी रहे थे । अपने विश्वस्त नेताओ से परामर्श के बाद सोनिया जल्द ही इस्तीफा दे सकती है और कॉंग्रेस में नया अध्यक्ष नियुक्त हो सकता है । सूत्रों के मुताबिक़ सोनिया ने नया अध्यक्ष तलाश करने के लिए भी हरि झड़ी भी दे दी है ।


              prayasnews.com   भी देखे