Prayas News MP, इंदौर : कोरोना काल के सबसे सक्रिय सांसद बने इंदौर के शंकर लालवानी



 


इंदौर : कोरोना काल के दौरान आम जन की मदद के लिए देश मे हर कोई सक्रिय रग । लेकिन साउथ गुजरात की एक यूनिवर्सिटी ने सर्वे किया कि देश के 300 सांसदों में से कौन आम जनता के बीच उनकी मदद के लिए सक्रिय रहा तो इंदौर के सांसद शंकर लालवानी का नाम सबसे ऊपर आया और वे  कोरोना काल में देश के सबसे सक्रिय सांसद बन गए ।


 


 


Prayasnews.com  पर भी खबर देखे