राजनीति के चाणक्य कहलाने वाले, दिग्गज , कद्दावर और बेबाक कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री महेश जोशी ने भौपाल में अंतिम सांस ली ।
जोशी कुछ समय से बीमार चल रहे थे । जोशी ने अपने जीवन मे हमेशा दुसरो की मदद ही कि । जोशी ने एक बार जो कमिटमेंट के लिया तो फिर वे खुद के साथ किसी ओर की भी सुनते थे ।ओर जो काम हाथ मे लिया उसे पूरा कर के ही मानते थे । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह महेश जोशी को अपना राजनीतिक गुरु मानते थे ।
प्रयास न्यूज मध्यप्रदेश की ओर से महेश भाई जोशी को विन्रम श्रद्धाजंलि. .