अपनी मेहनत औऱ कर्म के प्रति समर्पित, भोली बेन का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल
इंदौर लेखिका संघ की सदस्या और मालवी निमाड़ी शोध संस्थान की संस्थापक सचिव सुश्री हेमलता शर्मा भोली बेन के खाते में अन्य उपलब्धियों के साथ आज एक उपलब्धि और जुड़ गई है- ओर वह है ,
" मां तेरे आंचल की छांव में " पुस्तक का वर्ल्ड रिकॉर्ड में सम्मिलित होना ।
इस पुस्तक में मां पर आधारित 101 रचनाएं संकलित हैं। इसका संपादन कार्य जयप्रकाश चौहान और एन.के.सरस्वती ने किया है।
पुस्तक का आईएसबीएन नंबर 978-93-5407-792-0 है। श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज के सदस्यों और परिवार जनों ने उन्हें बधाइयां प्रेषित की है। ब्यूरो रिपोर्ट प्रयास न्यूज इंदौर