यदि बनना है आर्थिक मजबूत तो करे यह उपाय




नवरात्र पर अदभूत,गुप्त सिद्ध प्रयोग
– धन संबंधी सभी परेशानियों के लिए सटीक प्रयोग
7 अक्टूबर से नवरात्र प्रारंभ हो रही है,जो 15 अक्टूबर विजय दशमी पर समाप्त होगी । इस बार 8 दिन की ही रहेगी नवरात्र। आर्थिक रूप से मजबूत और लक्ष्मी कृपा के लिए आपको बहुत ही आसान उपाय करना है जिससे आपकी अर्थ व्यवस्था मजबूत होने की प्रबल संभावना बन जाती है ।

तीन कटोरी में रखे सिक्के और देखे जीवन मे बदलाव

आपको क्या करना है –

सर्वप्रथम माता जी के प्रतिमा ,चित्र ,जवारे, कलश के सामने गुरुवार को संध्या 7 बजे तीन स्वच्छ कटोरी रखनी है,उसमे धूप,दीप दिखाकर एक एक कटोरी में 9/9 सिक्के रखना है, । यह क्रिया पूरे नौ दिन करना है । ,कुल नौ दिन में एक एक कटोरी में 81/81/81 सिक्के हो जाएंगे, । दशहरे के दूसरे दिन इसमें से एक कटोरी आपको अपने पास के किसी भी माता के मंदिर में छोड़ आनी है । सिक्के सहित,दूसरी कटोरी के सिक्के आपको लाल वस्त्र में बांध कर पोटली अपनी तिजोरी,अलमारी जहा आप धन रखते हैं वहां रखना है, । तीसरी कटोरी के सिक्के आपने अपने बैंक खाते में जमा करना है। 81 सिक्के,उसमे कुछ कम या ज्यादा नहीं करना है।।।सिक्के आप कुछ भी ले सकते हैं,,एक, दो,पांच,दस लेकिन रोज वहीं रखना पड़ेंगे।
शनि देव,लक्ष्मी माता की कृपा से वर्ष भर आपको धन संबंधी कमी नहीं आएगी।
उक्त मार्गदर्शन महामंडलेश्वर दादू महाराज ने दिया ।