इंदौर की बेटी मेलोडी क्वीन लता मंगेशकर ने दुनिया को कहा - अलविदा

इंदौर में जन्मी स्वर कोकिला , मैलोडी क्वीन और भारत रत्न विश्व प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर का कुछ समय पूर्व निधन हो गया । वे कई दिनों से अस्पताल में उपचाररत थी ।


उनके निधन पर राजनीतिक , फिल्मी और सामाजिक क्षेत्र में गहरा दुख हुआ है ।