Prayas News MP : गुगली किंग को जिंदगी की गुगली ने किया आउट

 

दुनिया भर में अपनी गुगली से पहचाने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज शेन वार्न को मौत की ऐसी गुगली आई कि वे उसको समझ ही नही पाए और जिंदगी से आउट हो गए । वॉर्न की मौत की खबर से खेल जगत में शोक व्याप्त हो गया है ।