वीडियो देखने के लिए इस Link पर किल्क करे
झाबुआ : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ झाबुआ पहुँचे। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय आदिवासियों के आग्रह पर नाथ ने ढोल भी बजाया । जिसे देखकर आसपास खड़े नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय रहवासियों की खुशी का ठिकाना ना रहा ।
लेकिन जब मुख्यमंत्री कमलनाथ ढोल बजाने में रमे हुए थे तभी मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने उनके गले से ढोल निकाला और अपने गले मे डालकर बजाने लगे।जिसे देख लगा कि पटवारी भी कमलनाथ की तरह मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए है ।
Facebook पेज - Prayas News MP / प्रयास न्यूज़
Googal - prayasnews.page
(वीडियो सोर्स - प्रदीप जोशी,पत्रकार,समय जगत)