Prayas News MP, देवास : एक्टिवा पर शराब ले जा रहे थे, आबकारी ने पकड़ा

वीडियो देखने के लिए इस Link पट किल्क करे


https://youtu.be/h09p7L94Jtc


प्रयास न्यूज़ देवास :देवास जिले में माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए विशेष दल का गठन किया गया है इसी के तारतम्य में शराब माफियाओं के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही जारी है । इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक महेश पटेल का विशेष योगदान रहा ।


इसी कड़ी में  कलेक्टर के निर्देश पर प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त राघवेंद्र सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में तथा कंट्रोल रूम प्रभारी नागेंद्रसिंह जादोन के  नेतृत्व में आज दिनांक 20.12.2019 को शाम को आबकारी उप निरीक्षक वृत्त देवास ब महेश पटेल द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए ईदगाह मस्जिद के पास से आरोपी  करण दायमा  पिता मोहन दायमा तथा अभिमन्यु पिता चांदमल कौशल को  एक पेटी एमडी रम की  जिसमे 45 पाव थे, काले रंग की एक्टिवा क्रमांक एमपी 41 एमजेड 4782, से परिवहन करते हुए पकड़ा। मदिरा एवं  दोपहिया वाहन जप्त कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दोनों  के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जप्त मदिरा और वाहन की कीमत लगभग 56000 रु है। उक्त कार्रवाई में आबकारी आरक्षक बालकृष्ण  जायसवाल एव नितिन सोनी का विशेष योगदान रहा ।



 इस प्रकार दिनांक 20.12.2019 की कार्यवाही में देवास जिले के समस्त वृत्तों में मप्र आबकारी अधिनियम के तहत कुल 05 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए जिनमें 2.34 bl देशी मदिरा, 8.1 bl विदेशी मदिरा तथा 51 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा तथा 1 दोपहिया वाहन जप्त की गई। इसी तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।


प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश