Prayas News MP, इंदौर:उज्जैन में होगा अ.भा.सर्वब्राह्मण एकता परिषद का परिचय सम्मेलन,मई में होने के आसार


प्रयास न्यूज़ इंदौर : अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण एकता परिषद द्वारा मई-2020 में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में प्रदेश स्तरीय विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।


प्रदेश अध्यक्ष पं.सुभाष जोशी और प्रदेश संगठन मंत्री पं.प्रमोद शर्मा ने बताया कि परिषद इस आयोजन हेतु विवाह योग्य युवक-युवतियों की प्रविष्टियां आमंत्रित कर रहा है । आयोजन की सफलता हेतु जल्द ही आयोजन समिति का गठन किया जा रहा है ।जिसमें ब्राह्मण समाज के सक्रिय और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को सम्मिलित किया जाएगा।
 महिला एकता परिषद की प्रदेश अध्यक्ष प्रवीणा पंकज अग्निहोत्री ने बताया कि महिलाएं भी इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। जल्द ही प्रदेशभर में इस आयोजन को लेकर बैठकों का दौर शुरू किया जाएगा। 


Prayas News MP